Best Health Insurance Plans in India 2024 || भारत में सर्वोत्तम स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ 2024

Best Health Insurance Plans in India 2024 > इंश्योरेंस के ऊपर वीडियोस बनाना 3 साल पहले शुरू किया था लेकिन उस समय ना आईआईडी के रिपोर्ट्स में भी काफी लिमिटेड डाटा उपलब्ध था और एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस ढूंढना काफी मुश्किल था। लेकिन समय के साथ-साथ आईआईडी की रिपोर्टिंग में सुधार हुआ है और हाल ही में एक नई रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट की मदद से हम लोग बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस 2024 के लिए ढूंढने वाले हैं। इस वीडियो की सबसे अच्छी बात यह है कि इस रिपोर्ट की मदद से मैं आपकी मदद करूंगा आपके लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी 2024 ढूंढने में।

IRDAI Latest Report Analysis

सबसे पहले हम आईआरडीई के लेटेस्ट रिपोर्ट के डेटा को देख लेते हैं जिसकी मदद से हम अच्छी कंपनियां ढूंढने वाले हैं। इस रिपोर्ट में हमने सारी कंपनियों का क्लेम सेटलमेंट रेशो और क्लेम रेशियो शामिल किया है जो आईआरडीई के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार है। इस डेटा में तीन साल का एवरेज डेटा लिया गया है ताकि हमें स्पष्ट जानकारी मिल सके। हम कंपनी के आकार को भी ध्यान में रखेंगे और इन्हीं सब के आधार पर हमने छह बेस्ट इंश्योरेंस कंपनियों को चुना है।

Companies and Plans

अब हमने यह देख लिया कि बेस्ट इंश्योरेंस कंपनियां कौन-कौन सी हैं लेकिन इनके कौन से प्लान आपको लेने चाहिए यह भी देखना है। आगे हम लोग यह देखेंगे कि इनके कौन-कौन से प्लान अच्छे हैं लेकिन उससे पहले इन सारी कंपनियों के एलिजिबिलिटी और मैक्सिमम कवर की तुलना करेंगे।

Claim Settlement and Cover

अगर कवर की बात करें तो सबसे कम कवर बजज अयस में है जो 50 लाख का है। बाकी सब पॉलिसीज में आपको मिनिमम 1 करोड़ का कवर देखने को मिल जाता है और आईसीआईसीआई और आदित्य बिरला में मैक्सिमम 6 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक का कवर मिल जाता है।

Room Rent and Other Parameters

रूम रेंट एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है। मेरा सिंपल नियम है कि अगर किसी पॉलिसी में रूम रेंट की लिमिट है तो मैं पॉलिसी रिजेक्ट कर देता हूं। इस वीडियो में बताई गई पॉलिसियों में रूम रेंट की कोई लिमिट नहीं है। बजज और आदित्य बिरला में स्वीट रूम नहीं लिया जा सकता बाकी किसी भी रूम में ठहर सकते हैं।

Special Features and Benefits

अब देखते हैं कि इन पॉलिसियों में खास बात क्या है। HDFC ERGO उन लोगों के लिए बेहतर है जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है और इसमें सुपर नो क्लेम बोनस ऑप्शन के साथ आपको पांच गुना तक का कवर मिलता है। NB में 10x तक का कवर मिल जाता है प्लस ऑप्शन के साथ लेकिन यह कवर सिर्फ प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान के साथ ही मिलता है और वह भी तब जब आपकी उम्र 35 साल से कम हो। आदित्य बिरला में क्रॉनिक डिजीज के लिए पहले दिन से कवर मिलता है और बजज अयस में मैटरनिटी बेनिफिट्स मिल जाते हैं।

Restore Benefits and Wellness Benefits

रिस्टोर बेनिफिट्स का मतलब है कि अगर आपने किसी साल में अपनी पॉलिसी को क्लेम कर लिया तो इंश्योरेंस कंपनी आपके अमाउंट को रिस्टोर कर देगी दूसरे क्लेम के लिए। केयर, निवा बपा, आदित्य बिरला और आईसीआईसी लोम्बार्ड में अनलिमिटेड रेस्टोरेशन का ऑप्शन मिलता है।

Pre and Post Hospitalization Charges

हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले और डिस्चार्ज होने के बाद का कवर लगभग सभी पॉलिसीज में मिलता है बस आदित्य बिरला में 60 दिन के बजाय 90 दिन का कवर मिलता है।

OPD and Maternity Benefits

ओपीडी कवर सिर्फ एडीएसी और ओ में नहीं है बाकी सब पॉलिसीज में है। मैटरनिटी एक्सपेंस बजज अलायंस में कवर है लेकिन उसके लिए भी 6 साल का वेटिंग पीरियड है।

Riders and Top 3 Health Insurance Policies

किसी भी पॉलिसी में कोई बीमारी के अनुसार लिमिट सेट नहीं होनी चाहिए। हमने जो पॉलिसी शॉर्टलिस्ट की हैं उनमें यह लिमिट नहीं है। आदित्य बिरला एक्टिव फिट में मैटरनिटी के लिए सब लिमिट है। प्री-एक्सिस्टिंग इलनेस के लिए कम से कम वेटिंग पीरियड होना चाहिए। अंत में, हमारे तीन पसंदीदा बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज 2024 के लिए हैं:

  1. HDFC ERGO Optima Secure
  2. Care Supreme
  3. NB Restore 2.0

Best Health Insurance Plans in India 2024  Conclusion

अगर आपको वीडियो पसंद आया हो तो वीडियो को लाइक करना ना भूलें, चैनल को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Related Posts

Leave a Comment