12 unique business ideas

 12 unique business ideas > अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो लेकिन इन्वेस्टमेंट ना होने की वजह से नहीं कर पा रहे हो तो ये वीडियो आपके लिए है क्योंकि इस वीडियो में मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं 12 ऐसे लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडियाज जो आप कहीं पे भी कभी भी शुरू कर सकते हो।

Advice for Young Entrepreneurs

और आप में से जो भी लोग यंग हैं और अभी बिजनेस के बारे में नहीं सोच रहे उनके लिए एक एडवाइस है अगर आप लाइफ में [संगीत] फाइनेंशियली एक्सप्रेस क्वालिटी बिजनेस बिल्ड करना है और उसके बाद आपको बस मैनेज करना है और अपने आप इनकम जनरेट होता रहेगा। यू विल बी मेकिंग मनी फ्रॉम मनी।

Low Investment Business Ideas

बिजनेस करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास बहुत ज्यादा पैसा हो या फिर किसी टाइप की फंडिंग हो। आप लो इन्वेस्टमेंट पर शुरू करके एक क्वालिटी प्रोडक्ट या सर्विस ऑफर करके उससे कैपिटल जनरेट करके उसी बिजनेस को काफी ज्यादा स्केल कर सकते हो।

Business Idea #1: Drop Shipping

ड्रॉप शिपिंग बेसिकली एक प्रोडक्ट रिसलिंग का बिजनेस है। यहां पे आपको खुद को प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर नहीं करना है, उसे बस किसी सप्लायर से सोर्स करना है और उसपे अपना प्रॉफिट मार्जिन ऐड करके डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू ऑनलाइन बेचना है। इंडिया में 50 लाख से भी ज्यादा लोग सोशल मीडिया से इस बिजनेस को रन कर रहे हैं।

Business Idea #2: Cloud Kitchen

क्लाउड किचन बिजनेस मॉडल आजकल बहुत ही ज्यादा बूम में है क्योंकि इसमें आपको किसी भी और रेस्टोरेंट की तरह कोई होटल स्पेस नहीं लगता, इंटीरियर डिजाइन, होटल स्टाफ जैसे खर्चों से आप बच जाते हो। यह एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो फिजिकली एक्जिस्ट ही नहीं करता, यहां से आप खाना सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी के थ्रू ही मंगा सकते हो।

Business Idea #3: Custom Print Services

कस्टमाइज प्रिंटिंग सर्विसेस जैसे पर्सनलाइज गिफ्ट्स (कॉफी मग्स, टीशर्ट्स, फोटोग्राफ्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी) कस्टमर के हिसाब से कुछ भी प्रिंट करके सेल कर सकते हो। मार्केट में ऐसे कई सारे अफोर्डेबल प्रिंटर्स मौजूद हैं जो किसी भी चीज के ऊपर प्रिंट कर सकते हैं।

Business Idea #4: Digital Marketing Agency

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी एक और शानदार बिजनेस आइडिया है। यहां पे आपको बस एक नीश चूज करना है जिसमें आपको सर्विसेस देनी है जैसे वेबसाइट मार्केटिंग, ऐड्स, परफॉर्मेंस मार्केटिंग, या फिर इन्फ्लुएंस मार्केटिंग।

Business Idea #5: Rental Services

रेंटल सर्विसेस बिजनेस में आप 0000 से लेकर 50000 तक महीने का कमा सकते हो। अगर आपके पास कोई एसेट है जिसे आप रेंट पर दे सकते हो (जैसे वीडियोग्राफी का इक्विपमेंट, फर्नीचर, व्हीकल, या बुक्स) तो आप इसे रेंट पर दे सकते हो।

Business Idea #6: Tuition Services

ट्यूशंस कोई नई चीज नहीं है, यह काफी सालों से चलती आ रही है। अगर आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्टीज है, फिर वो कुछ भी हो सकता है जैसे मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री से लेकर गिटार या डांस क्लासेस तक।

Business Idea #7: Food Truck

फूड ट्रक बिजनेस आजकल बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। इसमें आपको बस एक मिनीवैन या सेकंड हैंड ट्रक चाहिए, जिसको आप रिफर्बिशमेंट सेटअप लगा सकते हो।

Business Idea #8: Event and Wedding Planner

इवेंट या फिर वेडिंग प्लानर बिजनेस एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको बस थोड़ा सा नेटवर्किंग लगेगा और प्रेशर सिचुएशंस को हैंडल करना सीखना पड़ेगा।

Business Idea #9: Event and Wedding Photography

इवेंट और वेडिंग फोटोग्राफी एक और शानदार बिजनेस है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप इसे एक बिजनेस में बदल सकते हो।

Business Idea #10: Makeup Artist

मेकअप आर्टिस्ट बिजनेस आजकल बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। सक्सेसफुल ब्यूटीशियंस एक-एक इवेंट के 225000 से लेकर 0000 तक चार्ज करते हैं।

Business Idea #11: Home-Based Bakery

होम बेस्ड बेकरी बिजनेस एक और शानदार ऑप्शन है। कुछ ही महीनों का बेकिंग कोर्स करके आप अपने घर से ही बेकिंग प्रोडक्ट सेल कर सकते हो।

Business Idea #12: Certified Dance, Zumba, Yoga, or Martial Arts Studio

अगर आपको डांस, सिंगिंग, फिटनेस में इंटरेस्ट है, तो आप डांस, योगा, या मार्शल आर्ट्स जैसे स्किल भी सिखा सकते हो।

 12 unique business ideas Conclusion

 12 unique business ideas लास्ट में आपको और एक बार याद दिला दूं कि अगर आपको किसी भी बिजनेस के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बिल्ड करना है तो ओू ई-कॉमर्स इज द बेस्ट ऑप्शन फॉर यू।

Related Posts

Related Posts

Leave a Comment